स्वदेशी संकल्प यात्रा का काशी में भव्य स्वागत

Update: 2026-01-16 12:26 GMT


स्वदेशी जागरण मंच, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित अंतर्राज्यीय उत्तर प्रदेश–उत्तराखंड स्वदेशी संकल्प यात्रा का आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को काशी में भव्य स्वागत किया गया।

सायं 4:00 बजे यह यात्रा लमही पांडेपुर से आगे लालपुर–आजमगढ़ रोड स्थित घनश्याम पीजी कॉलेज पहुंची, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के काशी क्षेत्र में यात्रा का प्रथम आगमन स्थल था। यहां श्री शैलेंद्र पांडे जी, संघर्ष वाहिनी प्रमुख, काशी प्रांत, स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में, महानगर संयोजिका कविता मालवीय जी एवं महानगर सह-संयोजक द्वय नवीन सिंह एवं नीरज चौरसिया के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

तत्पश्चात यात्रा सायं 5:00 बजे नदेसर–कैंटोनमेंट स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पहुंची, जहां श्री प्रेम सिंह जी के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर महानगर के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्चन के उपरांत यात्रा स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय कार्यालय पहुंची, जहां बैठक एवं विश्राम की व्यवस्था की गई। बैठक में काशी जिला एवं महानगर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस संपूर्ण कार्यक्रम का मार्गदर्शन श्री सत्येंद्र सिंह जी, क्षेत्र सह-संपर्क प्रमुख द्वारा किया गया। यात्रा का नेतृत्व क्षेत्र संयोजक डॉ. अनुपम जी एवं अन्य दायित्ववान कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।

बैठक एवं विश्राम के उपरांत यह स्वदेशी संकल्प यात्रा अगले दिन, अर्थात 17 जनवरी 2026 को प्रातः 9:00 बजे, फुलवरिया फोरलेन मार्ग से होते हुए भदोही के लिए प्रस्थान करेगी।

 

प्रचार विभाग

काशी प्रांत

स्वदेशी जागरण मंच

Similar News