समाजवादी पार्टी ने अक्षय यादव, देवेश शाक्य एवं गौरी सिंह यादव को बनाया मध्य प्रदेश प्रभारी

Update: 2026-01-16 12:02 GMT


समाजवादी पार्टी ने संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की हैं। पार्टी नेतृत्व ने सांसद अक्षय यादव, देवेश शाक्य तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह यादव को मध्य प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर की गई इन नियुक्तियों से मध्य क्षेत्र में संगठनात्मक गतिविधियों को गति मिलेगी तथा आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों को मजबूती मिलेगी। नव-नियुक्त प्रभारी क्षेत्र में पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।

समाजवादी पार्टी नेतृत्व ने विश्वास जताया है कि इनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।

Similar News