कटरा कुटी धाम में मकर संक्रांति पर उमड़ा जनसैलाब, विचार गोष्ठी और खिचड़ी भोज आयोजित

Update: 2026-01-16 12:57 GMT

 

अयोध्या. अयोध्या धाम के निकट स्थित क्षेत्र नवाबगंज गोंडा के सुप्रसिद्ध कटरा कुटी धाम मंदिर परिसर में बुधवार को मकर संक्रांति का पावन पर्व पूरी श्रद्धा, आस्था और सनातन परंपराओं के साथ धूमधाम से मनाया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रातः काल से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भगवान की विशेष पूजा-अर्चना के साथ पर्व का शुभारंभ हुआ, जिसके बाद आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों ने उत्सव की गरिमा को और बढ़ा दिया।

सनातन संस्कृति पर विचार गोष्ठी इस अवसर पर मंदिर परिसर में ‘सनातन संस्कृति और भारतीय परंपराएं’ विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मकर संक्रांति के आध्यात्मिक, सामाजिक और वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सूर्य का उत्तरायण होना सकारात्मक ऊर्जा, सेवा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। महंत चिन्मयानंद का संदेश मंदिर के महंत स्वामी चिन्मयानंद ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, “मकर संक्रांति हमें प्रकृति के प्रति कृतज्ञता, परिश्रम और संयम का संदेश देती है। खिचड़ी भोज आपसी भाईचारे और समानता का प्रतीक है, जहाँ ऊंच-नीच का भेद मिटाकर सभी एक साथ प्रसाद ग्रहण करते हैं। यह पर्व समाज को जोड़ने और आध्यात्मिक चेतना जगाने का माध्यम है।

पत्रकार व समाजसेवी हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति द्वारा क्षेत्र के पत्रकारों, समाजसेवियों और धर्मप्रेमी नागरिकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। समिति ने समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना की।

खिचड़ी भोज में उमड़े श्रद्धालु

आयोजन के समापन पर विशाल खिचड़ी भोज (भंडारे) का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष दूबे (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, शिवसेना) भुवनेश शास्त्री (कथा वाचक) डॉ. अरुण सिंह विनोद गुप्ता सहित भारी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक और भक्तगण उपस्थित रहे।

Similar News