MP में टैक्स फ्री होगी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट', CM मोहन यादव ने किया ऐलान
मध्य प्रदेश में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री करने की घोषणा की गई है। यह ऐलान प्रदेश के संस्कृति मंत्री मोहन यादव ने किया है। उनके अनुसार, यह फिल्म समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को उजागर करने का काम करेगी।
टैक्स फ्री होने के चलते दर्शकों को यह फिल्म कम लागत में देखने का मौका मिलेगा, जिससे फिल्म का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा। सरकार का यह कदम समाज के जागरूकता अभियानों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।