सीएम योगी के संभावित दौरे को लेकर चंदौली प्रशासन सतर्क:अधिकारियों में मची हलचल, डीएम एवं एसपी ने हैलीपेड स्थल का किया निरीक्षण, तैयारियां जोरों पर..
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित चंदौली दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री के 17 जुलाई को आगमन की संभावना के मद्देनज़र जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस दौरान डीएम-एसपी ने सैन मैरिनो एकेडमी (जगदीशसराय) स्थित निर्माणाधीन हेलीपैड स्थल का भी स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागों को यातायात सुरक्षा, पार्किंग, रूट डायवर्जन, तथा मुख्यमंत्री कार्यक्रम के संचालन से जुड़ी तैयारियों को लेकर अलर्ट मोड में रहने को कहा गया।
डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने दो टूक कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सभी अधिकारी अपने विभाग की तैयारियों को पूरी जिम्मेदारी से सुनिश्चित करें।
बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण करेंगे, जिसके पश्चात जनपद में चल रहे विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे। डीएम ने सभी अधिकारियों को समय से उपस्थित रहने व पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतन वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई.के. राय, प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिव शंकर, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, परिवहन अधिकारी सहित समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी बैठक में मौजूद रहे।मुख्यमंत्री योगी का यह संभावित दौरा चंदौली के लिए विकास और प्रशासनिक स्तर पर नई प्राथमिकताएं तय कर सकता है। इसी को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता।