चंदौली में बिजली-सिंचाई संकट पर सपा सांसद का एक्शन, डीएम से की बैठक, उठाए किसानों के हित के मुद्दे
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली। जिले में बिजली कटौती और सिंचाई संकट की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सांसद ने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए बिजली कटौती, नहरों से जलापूर्ति की बदहाल स्थिति और गंगा कटान के मुद्दे पर गहरी चिंता जताई।
उन्होंने बताया कि धान की रोपाई के सीजन में बिजली की कमी और नहरों में पानी न मिलने से किसान बेहद परेशान हैं। विशेष रूप से टेल क्षेत्रों में स्थित गांवों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। इस पर डीएम ने निगरानी टीम गठित करने और समय-समय पर रिपोर्ट लेने की बात कही।
सांसद ने गंगा कटान पर भी चिंता जताई और कहा कि इस समस्या के समाधान हेतु जल शक्ति मंत्रालय से बजट स्वीकृत हो चुका है, जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा।
वहीं वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव की हालिया घटना पर भी सांसद ने तीखी प्रतिक्रिया दी और भाजपा नेताओं पर वर्ग संघर्ष की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने अधिकारियों से निष्ठा से काम करने और किसानों व आमजन के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।इस अवसर पर सपा विधायक प्रमु नारायण सिंह यादव, जिलाध्यक्ष सत्यानारायण राजभर, नफीस अहमद, ईशान मिल्की, दिलीप पासवान समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।