अनवार खाँ मोनू
बहराइच।
विकासखंड तेजवापुर की ग्राम पंचायत बिराहीमडीहा अंतर्गत इंदनापुर में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। स्वच्छ भारत मिशन के दावों के विपरीत, गांव की नालियां कचरे और गंदगी से पट चुकी हैं, जिससे गंदा पानी गलियों में जमा होकर आवागमन को मुश्किल बना रहा है। हालत यह है कि सरकारी स्कूल के सामने तक नाली का गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे बच्चों और ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सफाईकर्मी कभी दिखाई नहीं देते और नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही। बरसात के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो गई है। गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। कई बार बच्चे नालियों में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन और ग्राम प्रधान की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
गांव के इंटरलॉकिंग मार्गों पर भी कचरे के ढेर लगे हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो सफाई करवाई गई और न ही जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ध्यान दिया। ग्राम प्रधान द्वारा केवल आश्वासन दिया जाता है, जबकि हकीकत में गांववाले अपने खर्चे पर नालियों की सफाई कराने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि स्वच्छता अभियान का लाभ गांव तक पहुंचता ही नहीं और सब कुछ सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है। लाखों रुपये की योजनाओं के बावजूद जमीन पर कोई काम नजर नहीं आता।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव में तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने और नियमित नालियों की सफाई सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि गंदगी और बीमारियों से राहत मिल सके।