चन्दौली में अवैध शराब तस्करी का बड़ा खुलासा, 11 तस्कर गिरफ्तार – 68.67 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल...
चन्दौली/अलीनगर: शराब तस्करों के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अलीनगर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। देर रात लोको कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास की गई चेकिंग में 11 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी के साथ कुल 68.67 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹80,000 बताई जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई। अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चंद्रशेखर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में यह संयुक्त छापा मारा गया।
सभी आरोपी बिहार के विभिन्न जिलों – मुंगेर, पटना, वैशाली, नालंदा और बक्सर से संबंधित हैं। इनमें प्रमुख नाम प्रियांशु कुमार, राकेश कुमार, साहिल कुमार, रवि कुमार, शम्भू कुमार, मुन्ना कुमार आदि शामिल हैं।मु.अ.सं. 293/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली टीम में
निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र,उपनिरीक्षक देवेश चंद्र तिवारी,हेड कांस्टेबल श्रीकृष्ण, कांस्टेबल धीरेन्द्र यादव, सत्येन्द्र यादव एवं
आरपीएफ सउनि मोहम्मद शाहिद खान व उनकी टीम शामिल रही।बता दें लगातार अवैध शराब के खिलाफ जारी इस कार्रवाई से चन्दौली में सक्रिय शराब तस्करी के नेटवर्क को करारा झटका लगा है। पुलिस अधीक्षक ने भविष्य में भी इसी तरह की सघन कार्यवाहियों के संकेत दिए हैं।