ऑपरेशन बचपन के तहत चंदौली पुलिस व आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, रेलवे स्टेशन से 08 भिक्षा में लिप्त बच्चे रेस्क्यू

Update: 2025-07-15 12:14 GMT


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली।मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत संचालित ऑपरेशन बचपन अभियान के तहत चंदौली पुलिस और आरपीएफ डीडीयू की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को बड़ा कदम उठाया गया। पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन से भिक्षावृत्ति में लिप्त कुल 08 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया। इनमें से 03 बच्चों को चंदौली पुलिस ने बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराते हुए बाल शिशु गृह को सुपुर्द किया, जबकि अन्य बच्चों को बचपन बचाओ आंदोलन टीम के सहयोग से सुरक्षित किया गया।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित की गई थी। रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व एएचटीयू निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह ने किया। उनके साथ का0 राम जी घुसिया, इन्द्रजीत सिंह (जिला समन्वयक), अनुराधा वर्मा (डीसीपीयू चंदौली), और चेतन श्रीवास्तव (चाइल्ड हेल्पलाइन) सक्रिय रूप से अभियान में शामिल रहे।

रेस्क्यू किए गए सभी बच्चों को बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर उन्हें बाल शिशु गृह भेजा गया।इस अभियान का उद्देश्य न सिर्फ बाल भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाना है, बल्कि बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन की ओर वापस लाना भी है। चंदौली पुलिस द्वारा यह सराहनीय कदम बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल मानी जा रही है।

Similar News