गुजरात : पीएम मोदी ने सुजुकी की पहली ग्लोबल बैटरी इलेक्ट्रिक व्हेकिल E-Vitara को हरी झंडी दिखाई
हंसलपुर (गुजरात) – भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के हंसलपुर प्लांट से सुजुकी की पहली ग्लोबल बैटरी इलेक्ट्रिक व्हेकिल (E-Vitara) को हरी झंडी दिखाकर लॉन्च किया। यह कदम न केवल भारत के इलेक्ट्रिक व्हेकिल सेक्टर के लिए मील का पत्थर है, बल्कि देश को वैश्विक ईवी हब बनाने की दिशा में भी बड़ा कदम है।
पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि –
“आज भारत से बनी ग्रीन टेक्नोलॉजी गाड़ियों को पूरी दुनिया अपनाने जा रही है। यह मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड दोनों की भावना को दर्शाता है।”
“गुजरात अब केवल पेट्रोल-डीजल गाड़ियों का उत्पादन ही नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग का भी ग्लोबल सेंटर बनने की ओर है।”
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में भारत दुनिया का सबसे बड़ा EV मार्केट बन सकता है और इससे लाखों नए रोजगार सृजित होंगे।
प्रोजेक्ट की अहमियत
E-Vitara सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे भारत में बनाया जा रहा है।
इसे हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार किया गया है।
शुरुआत में यह मॉडल न सिर्फ भारतीय ग्राहकों के लिए बल्कि ग्लोबल एक्सपोर्ट के लिए भी उपलब्ध होगा।
प्रोजेक्ट में हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और इससे गुजरात में रोजगार और कौशल विकास के नए अवसर मिलेंगे।
टेक्निकल फीचर्स (प्रारंभिक जानकारी)
अनुमानित रेंज: 450–500 किलोमीटर प्रति चार्ज।
बैटरी: लिथियम-आयन आधारित हाई-परफॉर्मेंस बैटरी।
चार्जिंग: फास्ट चार्जिंग की सुविधा (30–40 मिनट में 80% तक)।
सेफ्टी: एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और मल्टी-एयरबैग।
उद्योग पर असर
भारत की EV पॉलिसी को इससे नई गति मिलेगी।
ग्रीन एनर्जी और कार्बन न्यूट्रलिटी लक्ष्यों को पूरा करने में मदद।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में विदेशी निवेश और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर को बढ़ावा।
गुजरात EV मैन्युफैक्चरिंग का हब बनकर उभरेगा।
यह लॉन्च भारत को “इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्रांति” की दिशा में तेजी से आगे ले जाने वाला है।