दिल्ली कार ब्लास्ट से दहली राजधानी : 9 की मौत, 20 घायल — फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा डॉक्टर उमर मुख्य संदिग्ध; CISF, NIA और NSG अलर्ट पर, प्रधानमंत्री व गृह मंत्री कर रहे स्थिति की निगरानी

Update: 2025-11-11 05:26 GMT

डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी

नई दिल्ली। सोमवार शाम करीब 6:52 बजे, लाल किले के पास चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के सामने खड़ी i20 कार (नंबर HR 26 CE 7674) में हुए भीषण विस्फोट ने दिल्ली को दहला दिया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में भूकंप जैसे झटके महसूस हुए। कुछ ही क्षणों में सड़क पर धुआं, चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई।

इस भयानक विस्फोट में अब तक 9 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल होने की पुष्टि हुई है। कई वाहन आग की लपटों में घिर गए। LNJP हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में 9 शव रखे गए हैं, जिनमें से 5 की पहचान हो चुकी है, जबकि बाकी की पहचान DNA जांच से की जा रही है।

मृतकों की पहचान

➡ अमरोहा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले अशोक कुमार (DTC बस कंडक्टर) और लोकेश अग्रवाल, दोनों की इस धमाके में मौत हुई।

➡ दिल्ली के अमर कटारिया, निवासी श्रीनिवासपुरी, जो भागीरथी पैलेस में दवाई की दुकान चलाते थे, भी धमाके की चपेट में आ गए।

➡ अन्य मृतकों की पहचान पुलिस और परिजनों के सहयोग से जारी है।

धमाके की जांच और शुरुआती निष्कर्ष

दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि धमाका शाम 6:52 बजे हुआ और कार के अंदर से विस्फोटक अवशेष बरामद हुए हैं। शुरुआती जांच में यह उच्च तीव्रता वाला ब्लास्ट माना जा रहा है।

मौके पर FSL, NSG, NIA और बम निरोधक दस्ता मौजूद हैं। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास खड़ी गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

सूत्रों के मुताबिक, कार फरीदाबाद निवासी डॉक्टर उमर के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) का रहने वाला है। जांच एजेंसियों का मानना है कि उमर फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल का फरार सदस्य है, जो पिछले महीने से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था।

CCTV फुटेज में कार में मास्क लगाए एक व्यक्ति को देखा गया है, जो विस्फोट से कुछ सेकंड पहले मोबाइल फोन पर बात करता नजर आता है। माना जा रहा है कि धमाका रिमोट या टाइम-डिवाइस से किया गया।

सुरक्षा अलर्ट और कार्रवाई

घटना के बाद पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

➡ CISF ने दिल्ली मेट्रो, लाल किला, संसद भवन, मंत्रालयों और IGI एयरपोर्ट सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है।

➡ दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

➡ नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, “धमाके की प्रकृति को देखते हुए यह केवल दुर्घटना नहीं, बल्कि एक संगठित साजिश प्रतीत होती है।”

फॉरेंसिक टीम ने कार के टुकड़ों से विस्फोटक के नाइट्रेट तत्वों के नमूने लिए हैं, जिनकी रिपोर्ट से धमाके की तकनीकी जानकारी स्पष्ट होगी।

सरकार और उच्च अधिकारियों की प्रतिक्रिया

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, “मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं। सभी एजेंसियों को हर कोण से जांच के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी संभावना को खारिज नहीं किया जा रहा है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमओ के माध्यम से कहा, “दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। केंद्र सरकार स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।”

दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा, एनएसजी प्रमुख एम.ए. गणपति, एनआईए डीजी दिनकर गुप्ता, और CISF के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच का जायजा ले चुके हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि राजधानी में अगले 48 घंटे तक अत्यधिक सतर्कता बरती जाएगी।

व्यापक असर और जनता के लिए अपील

घटना के बाद से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन, बस टर्मिनल, बाजारों और सरकारी भवनों में सघन तलाशी चल रही है।

सुरक्षा बलों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या वस्तु की सूचना तुरंत 112 नंबर या नजदीकी थाने में दें।

अब तक की स्थिति

9 की मौत, 20 घायल

13 लोग हिरासत में, पूछताछ जारी

कार मालिक डॉक्टर उमर मुख्य संदिग्ध

फरीदाबाद-मॉड्यूल से जुड़ाव की जांच

UAPA और Explosives Act के तहत मामला दर्ज

CISF, NIA, NSG और दिल्ली पुलिस की संयुक्त जांच टीम सक्रिय

Similar News