बलदेव (मथुरा) — सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर “सरदार@150 यूनिटी मार्च – एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” के अंतर्गत विधानसभा स्तरीय पदयात्रा का आयोजन तहसील महावन क्षेत्र में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक बलदेव श्री पूरन प्रकाश जी ने डाक बंगला बलदेव से हरी झंडी दिखाकर किया। यह पदयात्रा बलदेव से आरंभ होकर लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय कर गांव बरौली में संपन्न हुई।
बरौली पहुंचने पर एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक श्री पूरन प्रकाश जी, जिलाध्यक्ष श्री निर्भय पांडेय जी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल जी स्वतंत्र भारत के शिल्पकार और लौह पुरुष थे। उन्होंने सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया। उनके जीवन से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि जब विचार, उद्देश्य और कर्म एक हो जाएं, तो असंभव भी संभव हो जाता है।”
इस अवसर पर लगभग 1200 छात्र-छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों, युवाओं, एनएसएस, एनसीसी, और स्काउट कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पदयात्रा मार्ग में ग्रामीणों ने फूल-मालाओं और जयघोष के साथ प्रतिभागियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी श्री अमित कुमार, कार्यक्रम समन्वयक श्री रामवीर शर्मा, श्री श्याम बाबू, एवं जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस भव्य आयोजन के माध्यम से “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” का संदेश जन-जन तक पहुंचा और एकता, समरसता एवं आत्मनिर्भरता की भावना को सशक्त रूप से प्रकट किया गया।