जेल में बंद माफिया के ठिकाने पर छापा: ₹2.01 करोड़ कैश, गांजा और स्मैक बरामद
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश: पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल में बंद माफिया राजेश मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा के ठिकाने पर छापा मारकर करीब ₹3 करोड़ की बरामदगी की है। छापेमारी में पुलिस को ₹2.01 करोड़ नकद, 6.075 किलो गांजा और 577 ग्राम स्मैक मिली है।
पुलिस ने इस कार्रवाई में राजेश मिश्रा की पत्नी रीना मिश्रा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह जेल के अंदर से ही नशे का कारोबार चला रहा था। आरोपी मोबाइल फोन और अपने सहयोगियों के माध्यम से बाहर से माल सप्लाई करवा रहे थे।
एसपी प्रतापगढ़ ने बताया कि गिरोह फर्जी जमानत और संपत्ति के लेनदेन के जरिए अपने अवैध कारोबार को छिपाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस को कई बैंक खातों, जमीनों और संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच जारी है।
पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क की जड़ें प्रदेश के कई जिलों में फैली हैं और जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं। फिलहाल बरामद धनराशि और नशे का सामान जब्त कर लिया गया है, तथा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।