मिशन शक्ति पर गाजियाबाद पुलिस की सर्जिकल मीटिंग — अब हर महिला की सुरक्षा होगी फुलप्रूफ!
कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ बोले — ‘सुरक्षा नहीं, सम्मान भी हमारी जिम्मेदारी’
एडिशनल कमिश्नर केशव चौधरी ने भी दिखाया एक्शन मूड, अफसरों को दिए सख्त निर्देश
आनन्द गुप्ता /अनवार खाँ मोनू
गाजियाबाद।
गाजियाबाद की पुलिस अब सिर्फ डंडे से नहीं, दृढ़ निश्चय से काम कर रही है। मिशन शक्ति को लेकर पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने ऐसी समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें हर अफसर को यह संदेश साफ़ दे दिया गया —
“महिला सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं चलेगी!”
पुलिस लाइन्स में हुई इस अहम बैठक में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अपराध/मुख्यालय केशव कुमार चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे, जबकि डीसीपी नगर, ट्रांस हिंडन और देहात वर्चुअली जुड़े रहे।
बैठक में मिशन शक्ति अभियान 5.0 की समीक्षा के साथ ही यह तय किया गया कि अब हर थाने में मिशन शक्ति कक्ष न सिर्फ नाम के लिए होंगे, बल्कि महिला शिकायतकर्ताओं को त्वरित मदद और 360 डिग्री समाधान देने का केंद्र बनेंगे।
पुलिस कमिश्नर गौड़ ने कहा —
> “मिशन शक्ति सिर्फ प्रशासनिक योजना नहीं है, बल्कि समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान की संस्कृति बनाने की दिशा में सबसे बड़ा कदम है।”
वहीं, एडीसीपी केशव कुमार चौधरी ने अफसरों को सख्त लहजे में हिदायत दी —
> “महिला अपराधों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। हर केस में तेज़, ठोस और पारदर्शी कार्रवाई की जाए।”
बैठक के दौरान मिशन शक्ति केंद्रों की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए उन्हें और असरदार बनाने के सुझाव भी दिए गए।
साथ ही, महिला सुरक्षा से जुड़ी सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए सभी मिशन शक्ति केंद्रों को सीयूजी मोबाइल और सिम कार्ड भी दिए जा चुके हैं।
कह सकते हैं — गाजियाबाद पुलिस अब मिशन पर है, मिशन शक्ति के साथ!
यह मीटिंग सिर्फ एक समीक्षा नहीं, बल्कि उस नई सोच का एलान थी जिसमें हर बेटी को सुरक्षा के साथ आत्मविश्वास भी मिलेगा।