अयोध्या. बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश मांझी ने कहा है कि 2027 में बसपा की सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि बसपा सभी वर्ग धर्म की पार्टी है मिशन 2027 है। हम सभी तत्पर हैं उन्होंने कहा कि आयरन लेडी बसपा प्रमुख मायावती को 2027 में मुख्यमंत्री बनना है. अयोध्या विधानसभा के लोकप्रिय नेता सुरेश मांझी ने कहा है कि बसपा सभी वर्गों धर्म की पार्टी है बसपा के शासनकाल में सभी वर्ग धर्म के लोग खुशी थे.आज की सरकार में दलित और पिछड़ों का शोषण काफी बढ़ गया है शिक्षा काआभाव है उन्होंने कहा कि 2027 में सभी वर्ग धर्म के लोग बहुजन समाज पार्टी को वोट देकर बहन मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे. तभी उत्तर प्रदेश में खुशहाली आएगी.
बताते चले कि बसपा नेता सुरेश मांझी पिछड़े वर्ग के लोकप्रिय नेता है और सभी के सुख-दुख में शामिल रहते हैं. उन्होंने कहा है कि यह बसपा प्रमुख मायावती जी का आशीर्वाद मिला तो अयोध्या विधानसभा से मैं चुनाव लड़ूंगा मेरी तैयारी चल रही है सभी वर्ग धर्म के लोग मेरे साथ हैं.