फरीदाबाद में आतंकी साजिश का भंडाफोड़ : डॉक्टर के कमरे से 300 किलो RDX, AK-56, पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद — जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार राज्यों में फैला नेटवर्क

Update: 2025-11-10 05:51 GMT


डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी

नई दिल्ली / फरीदाबाद / श्रीनगर :

आतंकवाद के खिलाफ देश की सुरक्षा एजेंसियों को एक और बड़ी सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए हरियाणा के फरीदाबाद से करीब 300 किलो RDX (विस्फोटक सामग्री), AK-56 राइफल, दो पिस्टल, और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। यह कार्रवाई उस खुफिया जानकारी के बाद की गई, जो जम्मू-कश्मीर पुलिस को गिरफ्तार किए गए डॉक्टर आदिल अहमद राठेर की पूछताछ के दौरान मिली थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आदिल अहमद को 7 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने फरीदाबाद के गांव धौज में किराए पर एक कमरा लिया था, जहां उसने विस्फोटक और हथियार छिपा रखे थे। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर फरीदाबाद के धौज गांव में छापा मारा, जिसमें 14 बैग बरामद किए गए।

इन बैगों में करीब 300 किलो RDX, एक AK-56 राइफल, 84 कारतूस, 5 लीटर रासायनिक तरल पदार्थ और 2 ऑटोमैटिक पिस्टल रखी मिलीं। इतना ही नहीं, पुलिस ने मौके से कई इलेक्ट्रॉनिक टाइमर डिवाइस और डेटोनेटर भी जब्त किए हैं। रेड के दौरान 10 से 12 पुलिस और खुफिया एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचीं।

जांच में खुलासा : अनंतनाग से सहारनपुर और फिर फरीदाबाद तक फैली आतंकी साजिश

पुलिस जांच में सामने आया है कि डॉ. आदिल अहमद राठेर पहले अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) में डॉक्टर के रूप में कार्यरत था। उसने वर्ष 2024 में नौकरी छोड़ दी और उसके बाद सहारनपुर में प्रैक्टिस शुरू कर दी। वहीं से वह संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हुआ। उसकी निशानदेही पर 7 नवंबर को पुलवामा से एक अन्य डॉक्टर, मुजाहिल शकील को भी गिरफ्तार किया गया।

सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि इन दोनों डॉक्टरों का नेटवर्क जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात तक फैला हुआ है, और इनके पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स से संपर्क थे। बरामद विस्फोटक और हथियारों का उपयोग देश के किसी बड़े शहर में त्योहारों या राष्ट्रीय अवसरों पर हमले की साजिश में किया जाना था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस का बड़ा खुलासा

पुलिस का कहना है कि यह आतंकी नेटवर्क मेडिकल प्रोफेशन की आड़ में काम कर रहा था। डॉक्टर आदिल अहमद ने अपने पेशे का दुरुपयोग करते हुए आतंकियों को वित्तीय और लॉजिस्टिक मदद पहुंचाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फरीदाबाद में जो कमरा किराए पर लिया था, उसमें वह स्वयं नहीं रहता था — उसने केवल विस्फोटक और हथियार रखने के लिए ही उसे लिया था।

UAPA के तहत केस दर्ज, जांच में कई एजेंसियां शामिल

डॉ. आदिल अहमद और उसके सहयोगियों के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का मानना है कि बिना लाइसेंस के इतने आधुनिक हथियारों और विस्फोटकों का कब्जा सीधे आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता का प्रमाण है। इस मामले की जांच में अब NIA, IB और RAW जैसी शीर्ष एजेंसियां भी शामिल हो गई हैं।

फॉरेंसिक जांच में जुटी टीमें

बरामद RDX और अन्य रासायनिक पदार्थों को फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि सामग्री अत्यधिक विस्फोटक श्रेणी की है, जो बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचाने में सक्षम है। विशेषज्ञों का कहना है कि 300 किलो RDX किसी छोटे शहर को पूरी तरह तबाह करने के लिए पर्याप्त है।

देशभर में अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा बढ़ाई गई।

इस बरामदगी के बाद दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने एनसीआर और उत्तर भारत के कई शहरों में अलर्ट जारी कर दिया है। मेट्रो स्टेशन, रेलवे टर्मिनल, धार्मिक स्थल और औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा जांच सख्त कर दी गई है। पुलिस ने स्थानीय किरायेदारों की सत्यापन प्रक्रिया को भी तेज कर दिया है ताकि ऐसे किसी और ठिकाने का समय रहते पता लगाया जा सके।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP का बयान

डीजीपी ने इस कार्रवाई को आतंकवाद के खिलाफ “निर्णायक प्रहार” बताया। उन्होंने कहा —

> “हमने एक ऐसी साजिश को नाकाम किया है, जो देश में बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकती थी। चार राज्यों में फैले इस नेटवर्क के कई और चेहरे जल्द बेनकाब होंगे।”

फरीदाबाद में डॉक्टर के किराए के कमरे से 300 किलो RDX, AK-56 राइफल, पिस्टल और भारी गोला-बारूद की बरामदगी ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को हिला दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई ने न केवल एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया, बल्कि आतंकियों के उस नेटवर्क को भी उजागर कर दिया जो मेडिकल प्रोफेशन की आड़ में देश के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा था।

Similar News