राजधानी में 14 साल की किशोरी पर पड़ोस की महिला ने फेंका एसिड

Update: 2020-01-11 13:21 GMT

लखनऊ.  कैसरबाग इलाके में एक 14 साल की किशोरी पर पड़ोस की महिला ने एसिड फेंक दिया. इससे किशोरी के चेहरे और हाथ बुरी तरह झुलस गए, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर एसिड फेंकने वाली महिला को उसके पति समेत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना कैसरबागज थाना क्षेत्र के घसियारी मंडी की है. घटना के पीछे मामूली विवाद बताया जा रहा है. उधर पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि दुर्घटनावश ये हादसा हुआ है.

सीओ कैसरबाग संजीव सिन्हा ने बताया कि कैसरबाग थाना क्षेत्र में मछली मोहाल में घसियारी मंडी मोहल्ला है. यहां गुनगुन सोनकर 14 साल की बच्ची है, जो पढ़ाई के साथ ही घरेलू कामकाज भी करती है. उसके पड़ोस में रहने वाली आशा सोनकर नाम की महिला कारीगर से अपने चांदी के पायल साफ करवा रही थी.

 दौरान आशा सोनकर और कारीगर के बीच झगड़ा हुआ और उसने कारीगर के थैले को उठाकर फेंक दिया. इस दौरान कारीगर के थैले में रखा एसिड गुनगुन सोनकर और एक-दो महिलाओं को लगा. गुनगुन को ज्यादा चोटें आई हैं. उसे चेहरे और हाथ पर जलन की शिकायत है. मामले में आशा सोनकर को हिरासत में लिया गया है. तहरीर प्राप्त होते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Similar News