मातृत अकादमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Update: 2025-12-20 10:40 GMT

 Ayodhya मातृत्व एकेडमी प्लेग्रुप निकट अशर्फीभवन अयोध्या धाम के प्रतिभाशाली बच्चों द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

जिसका अवलोकन कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामन्त्री/संपादक"साहित्य सम्राट" डाo सम्राट अशोक मौर्य,साथ में संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विंध्यवासनी शरण पंडिया ने प्रदर्शनी का सराहना किया.

विद्यालय की कुशल शिक्षक रेनू वर्मा,पूनम गुप्ता, समाज सेवी अंकुर पांडेय,दीप शुक्ला,अजय पांडेय,शीला सिंह,प्रियाशी मौर्य l उक्तअवसर पर बच्चों के द्वारा बनाए हुए विज्ञान तकनीक से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनकी प्रशंसा की. श्री मौर्य ने कहा कि बच्चों में अदम्य प्रतिभा छुपी रहती है जिसको विकसित करना योग्य शिक्षकों का कार्य है जो इस विद्यालय के कुशल शिक्षक वर्ग बखूबी निभा रहे हैंl बच्चों का भविष्य उज्जवल हो,देशऔर दुनिया मे उच्च शिक्षत हो भारत की शान बन यश कीर्ति फैलाएंl

इस विद्यालय के कुशल प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता ने आए हुएअतिथियों का स्मृति चिन्ह,शाल्यार्पंड़,बुके आदि देकर सम्मानित कर आभार व्यक्त किया.

Similar News