बिलारी। ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में क्रिसमस उत्सव एवं नववर्ष के स्वागत के उपलक्ष्य में फन फिएस्टा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम विनय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया तथा बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
शनिवार को विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। क्रिसमस और नववर्ष की खुशियों के बीच बड़ी संख्या में अभिभावकों के साथ पहुंचे बच्चों ने विभिन्न खेलों एवं गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। लाइव म्यूजिक और मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में गेम स्टॉल, फूड स्टॉल के साथ-साथ पेंटिंग, टैटू एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य स्नेहा शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं तथा विद्यालय और अभिभावकों के बीच आत्मीय संबंधों को मजबूत करते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रतीश शर्मा एवं नेहा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापकों अंशु चौधरी, लता, पल्लवी राठौर, उर्वशी, आयुषी सैनी, दीपाली चौधरी, सत्येंद्र, अर्चना, श्रावणी, शोभित सिंह, मनीष, शशि, अलशिफा, लाइवा, तनीषा एवं सत्यम सहित समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
वारिस पाशा, बिलारी