आनन्द गुप्ता /अनवार खाँ मोनू
बहराइच।
डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय स्वर्गीय मदन लाल अग्रवाल स्मारक राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का गुरुवार को भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर स्वामी रवि गिरी महाराज ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
उद्घाटन के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, एसपी सिटी अशोक कुमार सिंह, सीआरओ देवेन्द्र पाल सिंह एवं सदर विधायक प्रतिनिधि अशोक जायसवाल ने शो मैच खेलकर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की।
समारोह को संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर स्वामी रवि गिरी महाराज ने कहा कि खेल अनुशासन, धैर्य और आत्मविश्वास का विकास करते हैं। ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
सीडीओ मुकेश चन्द्र ने कहा कि छोटे शहरों की प्रतिभाओं में अपार संभावनाएं हैं। बहराइच जैसे एस्पीरेशनल जिले से आईएएस-आईईएस टॉपर निकलना और छोटे जिलों के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलना इसका प्रमाण है।
एसपी सिटी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि खेलों से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। पुलिस प्रशासन खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सदैव सहयोग करेगा।
कार्यक्रम को सीआरओ देवेन्द्र पाल सिंह, आयोजक श्याम करन टेकड़ीवाल, बैडमिंटन संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, टूर्नामेंट संयोजक राना अनिल सिंह, ओलम्पिक संघ के संरक्षक अशोक मातनहेलिया, डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, सचिव मनोज गुप्ता सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम गुप्ता ने किया।
आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में लखनऊ, बहराइच, सीतापुर, अयोध्या, बलरामपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बरेली, झांसी सहित प्रदेश के अनेक जनपदों से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मैच कंट्रोलर ए.आर. अंसारी के अनुसार पहले दिन प्रथम एवं द्वितीय चक्र के तीन दर्जन से अधिक मुकाबले खेले गए।