2027 में बसपा अकेले अपने दम पर सरकार बनाएगी- विश्वनाथ पाल

Update: 2025-12-20 10:42 GMT

अयोध्या।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने दावा किया है कि वर्ष 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

अयोध्या जनपद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में विश्वनाथ पाल ने कहा कि 2027 में न तो भाजपा और न ही समाजवादी पार्टी सरकार बना पाएगी। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की जनता अब जाग चुकी है और एक बार फिर मायावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार बनेगी।

बसपा प्रदेश अध्यक्ष अपने 53वें जन्मदिवस के अवसर पर अयोध्या एयरपोर्ट के निकट आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान बड़ी संख्या में बसपा के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। सभी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

विश्वनाथ पाल ने बताया कि मिशन 2027 को लेकर बैठक भी की गई है, जिसमें संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और 2027 में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

Similar News