वायरल वीडियो जिले में बनी चर्चा का विषय
अनुराग गुप्ता
बहराइच। स्कूल हो या कॉलेज, वार्षिकोत्सव सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि यादों की वो खूबसूरत किताब होती है, जिसके पन्ने सालों तक ताजगी से भरे रहते हैं। जहां एक तरफ नए सफर की शुरुआत का उत्साह होता है, वहीं अपनों से बिछड़ने का दर्द भी आंखों में छलक आता है। इस खास दिन विद्यार्थी पूरी कोशिश करते हैं कि विदाई का हर लम्हा खास बन जाए। कोई गीत गाकर दिल जीतता है, तो कोई डांस कर महफिल लूट लेता है, लेकिन इस बार महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में कुछ ऐसा हुआ, जिसने न केवल स्टूडेंट्स, बल्कि पूरे सोशल मीडिया को हैरान कर दिया।
वैसे तो देखा जाता है कि वार्षिकोत्सव पार्टी में स्टूडेंट्स ही मस्ती करते हैं, लेकिन शोसल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजारा ही अलग था। एमएसडी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाध्यापक यानी प्रिंसिपल वहां बज रहे संगीत की दुनिया मे इस कदर खो गए कि खुद को थिरकने से रोक न सके।
मेडिकल कॉलेज प्रांगण में GENSIS नाम से हुए वार्षिकोत्सव के आयोजन में डीजे की भी व्यवस्था की गई थी। जिसमें प्रधानाध्यापक डॉ संजय खत्री मेडिकल कॉलेज के अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष और जे आर के साथ मौजूद थे। वार्षिकोत्सव में बज रहे डीजे की धुन ने चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय खत्री को थिरकने पर मजबूर कर दिया और उन्होंने भी डीजे फ्लोर पर कदम रख दिया, और फिर शुरू हुआ असली धमाल। जैसे ही 1980 की हिन्दी फ़िल्म कर्ज का संगीत "मेरी उमर के नौजवानों, दिल न लगाना ए दीवानों" गूंजा, प्रिंसिपल साहब ने झिझक छोड़कर अपने दोनों हाथ खोलकर जबरदस्त ठुमकों से हर किसी को दंग कर दिया।
कोट पैन्ट और ऑफव्हाइट कलर की शर्ट पहने हुए उनके मूव्स इतने शानदार थे कि हर कोई बस देखता ही रह गया। ढलती उम्र में भी उनका एनर्जी लेवल देखकर स्टूडेंट्स का जोश भी दोगुना हो गया, और देखते ही देखते वार्षिकोत्सव पार्टी एक यादगार उत्सव में बदल गई।