मुरादाबाद: बिलारी में संपूर्ण समाधान दिवस में तीन शिकायतों का त्वरित निस्तारण

Update: 2025-12-20 14:11 GMT

बिलारी। तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन संगीता गौतम ने जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 44 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

एडीएम प्रशासन ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को ब्लॉकों के दो ग्रामों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाता है, जहां ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

समाधान दिवस में कुंदरकी विकासखंड के अब्दुल्लापुर और ताहरपुर अव्वल गांवों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने की शिकायत सामने आई। इस पर खंड विकास अधिकारी को 15 दिनों के भीतर समस्या के समाधान की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस अवसर पर एसडीएम विनय कुमार सिंह, तहसीलदार अंकित गिरी, सीओ अशोक कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी नरेश पाल सिंह, एसडीओ अवधेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

— वारिस पाशा, बिलारी

Similar News