स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत छात्राओं को किया जागरूक

Update: 2020-01-11 12:06 GMT

मुरादाबाद बिलारी। कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज अमरपुरकाशी में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल विद्यालय, हाथीपुर चित्तू के छात्र एवं छात्राओं ने विद्यालय का दौरा किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में समाज के प्रति जागरूक करना है। प्रधानाचार्य डॉ यतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सरकार ने सभी राजकीय विद्यालयों में इस जागरूकता कार्यक्रम को लागू किया है । प्रवक्ता सावित्री यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम के उद्देय विद्यार्थी में समाज सेवा एवं समाज की संवेदनाओं को जानना है । प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह ने सरकार के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा बताया इसका परिणाम दूरगामी होगा।कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता मुन्ना सिंह, आशीष कुमार जादौन, अजय सिंह, प्रियंका सिंह, महेश कुमार, शिवकुमार, राकेश कुमार आदि ने सहयोग किया।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News