वाराणसी
आज मकाऊ चीन मे अर्जुन ने अपनी उम्र के दोगुने से भी बडे तीरंदाजों को क्वाटर फाइनल तथा सेमिफाइनल मे हराकर फाइनल मे जगह बनाई।फाइनल मे हारकर अर्जुन को सिल्वर मेडल से संतोष करना पडा। पर अर्जुन ने अपनी तीरंदाजी से वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।वहां मौजूद हर शख्स ने अर्जुन के साथ फोटो क्लिक कराई तथा अर्जुन कि फोटो क्लिक की।,साथ ही चीनी मिडिया ने अर्जुन का इन्टरव्यु किया।
हमे अर्जुन की इस कामयाबी पर गर्व है।