बिजनौर जिले के थाना चांदपुर क्षेत्र में रविवार देर रात एक युवक के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी अमित आर्य पर कुछ युवकों ने मिलकर हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
थाना चांदपुर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया तथा हमलावरों की तलाश शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल पाँच आरोपियों – ज्योति, सचिन, यक्छु, अनस और शुभम – को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि, अन्य कोणों से भी जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके खिलाफ मारपीट, हमला और शांति भंग जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
फिलहाल अमित आर्य की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था, लेकिन पुलिस की तत्परता से हालात काबू में हैं।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।