भदोही : फर्जी गैंगरेप केस की साजिश का पर्दाफाश, 2 अभियुक्त और 1 महिला गिरफ्तार

Update: 2025-08-24 15:08 GMT

भदोही।

थाना गोपीगंज पुलिस ने फर्जी गैंगरेप मामले में साजिश रचने और पुलिस को गलत सूचना देने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 2 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल की देखरेख में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों को उनके घरों के सामने से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार लोगों में

अशोक शुक्ला (70 वर्ष, निवासी शुक्ला बिल्डिंग पड़ाव, गोपीगंज),

सुशील दुबे (32 वर्ष, निवासी भावसिंहपुर डुहिया, गोपीगंज)

और सुमन पाण्डेय (38 वर्ष, निवासी उमरपुर, बीकापुर, अयोध्या) शामिल हैं।

थाना गोपीगंज में मुकदमा अपराध संख्या 379/2025 धारा 217, 351(3), 308(7), 61(2)ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे पेशेवर तरीके से लोगों को फंसा कर ब्लैकमेलिंग और धमकी देने का काम करते थे।

पुलिस टीम में निरीक्षक विश्वजीत ज्योति राय, निरीक्षक सीमा सिंह समेत महिला थाना और सर्विलांस टीम के पुलिसकर्मी शामिल रहे।

फरार आरोपी कैलाशपति शुक्ला की तलाश की जा रही है।

Similar News