व्यापारी समाज की अनूठी पहल : मेडिकल कॉलेज तिर्वा को भेंट की 10 तीन-सीटर बेंच
तीर्वा।
आज दिनांक 23 अगस्त 2025 को समाजसेवी एवं व्यापारी नेता अंशुल गुप्ता के नेतृत्व में तिर्वा के प्रमुख व्यापारियों ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए एक सराहनीय कदम उठाया। व्यापारियों ने सामूहिक रूप से कुल 10 तीन-सीटर बेंच मेडिकल कॉलेज तिर्वा को भेंट किए।
इस अवसर पर उपस्थित व्यापारियों ने कहा कि समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर वर्ग को सहयोग करना चाहिए। वहीं, कॉलेज प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इन बेंचों से मरीजों और परिजनों को बैठने में सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर जिन प्रमुख व्यापारियों ने योगदान दिया उनमें शामिल हैं –
श्री हरि स्वरूप गुप्ता
रमेश चन्द्र शुक्ला (विधायक)
नरेश गुप्ता
कृष्ण कुमार गुप्ता (इंदरगढ़)
विवेक गुप्ता
अवनीश तिवारी
आयुष तिवारी
अमन वर्मा
समीर गुप्ता
अंशुल गुप्ता
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इन सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार का सहयोग मरीजों एवं तीमारदारो को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा।
स्थानीय लोगों ने भी व्यापारी समाज के इस योगदान को प्रेरणादायी बताया और उम्मीद जताई कि आगे भी समाजसेवा के ऐसे कार्य निरंतर होते रहेंगे।