प्रयागराज। थाना धूमनगंज क्षेत्रान्तर्गत सुलेम सराय में रविवार 24 अगस्त को लगने वाले ऐतिहासिक दधिकांदो मेला के मद्देनज़र पुलिस ने विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है।
पुलिस के अनुसार, दोपहर 2 बजे से मेला समाप्ति तक भारी वाहन, ट्रक, ट्रैक्टर, टैंकर व चारपहिया वाहनों का प्रवेश धूमनगंज क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा। इन वाहनों को पानी की टंकी चौहराहे से डायवर्ट कर लूपगंज, दक्खिन, राजापुर व झलवा की ओर भेजा जाएगा।
इसी प्रकार फतेहपुर व कानपुर की ओर जाने वाली रोडवेज व अन्य बसें लोकसेवा आयोग चौराहा से फाफामऊ, नवाबगंज बाईपास होते हुए कोरांव-खजूरी मार्ग से गुजरेंगी। वहीं, बाहर से शहर आने वाले भारी वाहन भी बाईपास होकर ही प्रवेश करेंगे।
डीजल, पेट्रोल, गैस व अन्य टैंकरों का आवागमन दोपहर 12 बजे से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा और इन्हें झलवा इंडियन ऑयल प्लांट, संगमापुर इंजीनियरिंग कॉलेज, मंदर मोड़, कोरांव-खजूरी बाईपास की ओर भेजा जाएगा।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि डायवर्जन व्यवस्था का पालन करें और सहयोग दें।