ईद मिलादुन्नबी एवं गणेश चतुर्थी के मध्य नजर कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक आयोजित

Update: 2025-08-25 09:59 GMT

पारंपरिक तरीके से ही मनाए जाएंगे त्योहार कोतवाली प्रभारी

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही

मुरादाबाद बिलारी ईद मिलादुन्नबी एवं गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर के अलावा देहात क्षेत्र के दोनों समुदायों के सम्मानित लोग पहुंचे जिनसे उनके क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के बारे में पूछा गया साथ ही शासन की गाइडलाइन के अनुसार पारंपरिक तरीके से ही त्यौहार मनाने की अपील की गई अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही करने की बात भी कही गई।

रविवार की अपराह्न कोतवाली परिसर में आयोजित अमन कमेटी की बैठक में वक्ताओं ने अपने विचार रखें। सभी ने आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। अपराध निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि यदि आपके पास कोई अनजान व्यक्ति फोन करके कहता है कि वह कोतवाली से बोल रहा है और आपका परिजन कोतवाली में मौजूद है। तब ऐसे में जल्दबाजी न करें और तत्काल ही फोन को काट कर 1930 पर फोन करके अपने खाते को बंद कर दे उन्होंने कहा कि आजकल साइबर क्राइम फोन आदि के माध्यम से बढ़ गया है फ्रॉड आपको फोन करके बातचीत में उलझाए रखते हैं और इतने में ही आपके खाते को खाली कर देते हैं उन्होंने सभी से कहा कि आप अपने नगर मोहल्ले और गांव में लोगों को जागरूक करें। इस दौरान शाहाबाद रोड निवासी जाहिद मलिक ने कहा कि जुलूस के दौरान दुकानों के सामने ठेले आदि खड़े होते हैं जिससे जुलूस निकालने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है उसे दिन अतिक्रमण को बिल्कुल हटा दिया जाए सहसपुर के ग्राम प्रधान पति मोहम्मद सलीम ने कहा कि उनके गांव में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। इस दौरान कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप ने लोगों को शासन की गाइडलाइन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोग आपसी एकता और भाईचारे के साथ त्योहार मनाए जहां पारंपरिक तरीके से जुलूस निकाला जाता है सिर्फ वहीं पर ही जुलूस निकलने दिया जाएगा नई परंपरा बिल्कुल नहीं डालने दी जाएगी अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी साथ ही उन्होंने 2011 में सहसपुर में हुए दंगे का जिक्र करते हुए कहा कि उसे दंगे में कुल 11 मुकदमे दर्ज हुए हैं जो काफी गंभीर है उन्होंने कहा कि उन मुकदमों में नामित लोगों के खिलाफ मचल को में पाबंद कर निरोध आत्मक कार्यवाही की जाएगी साथ ही कहा कि जुलूस में कोई भी उत्तेजित और देश विरोधी नारे नहीं लगाएगा ऐसे करने पर कठोर कार्रवाई होगी साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई गलत अफवाह ना पहले प्रशासन हर स्तर पर मुस्तैद है किसी भी तरह की हरकत करने पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस जिस गांव में निकलते हैं उन लोगों से बातचीत की सभी ने कोई समस्या न होने की बात कही है। इस दौरान बैठक का संचालन व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन ने किया। बैठक में अपराध निरीक्षक जयदेव सिंह यादव कस्बा प्रभारी अमित कुमार सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज चौहान दुष्यंत चौहान पूर्व सभासद कासिम अंसारी सभासद जरीफ अंसारी ग्राम प्रधान रविंद्र चौधरी मोहम्मद सलीम अब्दुल हसन मौलाना हसन राजा अब्दुल शकूर शरद गुप्ता मोहम्मद जावेद रिहान पास मोहम्मद सद्दाम सभासद पति मोहम्मद अली ग्राम प्रधान कुर्बान अली आदि मौजूद रहे।

वारिस पाशा

Similar News