शिवपाल नैनी जेल पहुंचे, छात्र नेताओं से मुलाकात की

Update: 2019-11-08 11:14 GMT

प्रयागराज,  । इन दिनों नैनी सेंट्रल जेल में सपा के दिग्गज नेताओं का आना-जाना बना है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की बहाली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे इविवि के निवर्तमान छात्रनेताओं को नैनी जेल में बंद किया गया है। उनसे मुलाकात के लिए शुक्रवार की सुबह प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव नैनी जेल पहुंचे। वहीं गुरुवार को प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री व पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा भी पहुंचकर छात्रनेताओं का हाल जाना था।

पूर्व मंत्री शिवपाल ने छात्रों को दिया समर्थन

शुक्रवार की सुबह ही पूर्व मंत्री समर्थकों के साथ वाहनों के काफिले संग नैनी सेंट्रल जेल पहुंचे। उन्होंने छात्रसंघ बहाली के आंदोलन में जेल में बंद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेताओं से मुलाकात की। इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने इविवि के पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव, पूर्व उपाध्यक्ष आदिल हमजा व अखिलेश यादव, सौरभ विश्वकर्मा, पूर्व अध्यक्ष ईश्वर शरण डिग्री कालेज अखिलेश सिंह यादव, महामंत्री शिवम सिंह, अतेंद्र सिंह, दीपक यादव, अजय सम्राट, शिवबली यादव, सत्यम कुशवाहा, हिमांशु तिवारी, हरिकेश हैरी आदि से मुलाकात की। छात्रों का हाल जाना और अपना पूरा समर्थन देने की बात कही। इसके बाद शिवपाल समर्थकों के संग वापस चले गए।

 

Similar News