महाराष्ट्र : कोल्हापुर में फुटबॉल क्लब कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक बवाल

Update: 2025-08-23 11:37 GMT

पत्थरबाज़ी, आगजनी और तोड़फोड़ – 10 घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त

कोल्हापुर (महाराष्ट्र)।

कोल्हापुर ज़िले के सिद्धार्थनगर इलाके में शुक्रवार रात फुटबॉल क्लब के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान दो समुदायों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक बढ़ गया और देखते ही देखते पत्थरबाज़ी, आगज़नी और तोड़फोड़ में बदल गया। घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव फैला दिया।

स्थानीय राजेबग्सवार फुटबॉल क्लब का 31वां वार्षिक समारोह मनाया जा रहा था। कार्यक्रम स्थल पर साउंड सिस्टम, बैनर और पोस्टर लगाने को लेकर कुछ स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई। यह विवाद धीरे-धीरे बढ़ता गया और रात करीब 8:30 बजे से 10 बजे के बीच दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए।  स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों ओर से जोरदार पत्थरबाज़ी होने लगी।

हिंसा में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं।

उपद्रवियों ने 2 कारों को आग के हवाले कर दिया।इसके अलावा 6 से 9 अन्य वाहनों, जिनमें ऑटो-रिक्शा और निजी गाड़ियाँ शामिल थीं, को बुरी तरह क्षति पहुँचाई गई।आसपास के इलाक़े में भी तोड़फोड़ की घटनाएँ दर्ज हुईं।

हालात काबू में करने के लिए प्रशासन ने 200 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की।कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार गुप्ता ने इसे “गलतफहमी” से उपजा विवाद बताते हुए कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने आपराधिक जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है, लेकिन पुलिस लगातार गश्त कर रही है।दोनों समुदायों के वरिष्ठ नेताओं ने भी आगे बढ़कर शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Similar News