बाराबंकी: खाद के लिए दर-दर भटक रहे किसान, सपा ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-08-23 12:06 GMT

बाराबंकी - 23 अगस्त अन्नदाता जो पूरे देश का पेट भरते हैं आज खुद भूखे प्यासे खाद के लिए सहकारी समितियों के चक्कर काटने को मजबूर है पूरे देश को अनाज उपलब्ध कराने वाला किसान आज एक-एक बोरी खाद के लिए परेशान हाल घूम रहा है यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने योग्य नहीं हैं।

उक्त बात पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू ने जनपद में खाद के लिए दर-दर भटक रहे किसानों की समस्या से अवगत कराने के लिए समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव हिमांशु यादव एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए व्यक्त किये।

पूर्व एमएलसी ने आगे कहा कि हमारे क्षेत्र में खाद की भयंकर किल्लत ने हमारे किसानों की कमर तोड़ दी है हर सहकारी समिति पर दिन रात किसान की लंबी-लंबी लाइनों में लगकर पसीना बहा रहे हैं फिर भी अभी तक जरूर के मुताबिक किसी भी किसान को खाद उपलब्ध नहीं हो पाई जो बहुत ही दुखद है इसका समाधान तुरंत होना चाहिए क्योंकि हमारी मिट्टी हमारे किसान और हमारा अन्न ही हमारी ताकत है इनका यूं दिन रात लाइन में लगकर खाद के लिए इंतजार करना किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं हो रहा है पूरी समाजवादी पार्टी किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के साथ खड़ी है और जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता हम निरंतर किसानों की जरूरत के लिए आवाज उठाते रहेंगे।

जिला प्रशासन से किसानों को जरूरत के हिसाब से खाद उपलब्ध कराने की मांग करते हुए जिला महासचिव हिमांशु यादव ने कहा कि प्रशासन किसानों के संकट का समाधान करें और किसानों को राहत देने के लिए इनकी जरूरत के हिसाब से इनको तुरंत खाद आपूर्ति सुनिश्चित कराकर दिन रात पानी बूंदी धूप मे कतारो में लगे किसान भाइयों राहत देने का काम करें पूरे देश का पेट भरने वाले हमारे किसान भाई एक एक बोरी खाद के लिए यूं दर-दर भटके यह बर्दाश्त करने योग बात नहीं है।

इसके पूर्व पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू के नेतृत्व एवं जिला महासचिव हिमांशु यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस की शक्ल में गन्ना दफ्तर से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौपा

इस मौके पर प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल माती, जिला उपाध्यक्ष प्रदुमन यादव, कामता प्रसाद यादव, जिला पंचायत सदस्य चक्खन यादव, जिला सचिव ज्ञान सिंह यादव, प्रदेश सचिव रजनी यादव, तरन्नुम निशा, विजय रावत, हरिनाथ सिंह, रंजीत यादव, अनुज यादव, बलवान सिंह, रामवीर सिंह, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, अभिषेक वर्मा, अखिलेश यादव ,अमित यादव, सतीश यादव, पुष्पेंद्र यादव, रमेश चंद्र ,अनिल कुमार, लवकुश यादव, गुरु वचन लाल यादव, विश्वनाथ यादव, विजय रावत, रमेश यादव, उमेश कुमार, चेतराम आदि प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

Similar News