बाराबंकी में ब्रह्मा कुमारीज ने विश्व बंधुत्व दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर
बाराबंकी।
मानव कल्याण के लिए समर्पित ब्रह्मा कुमारीज संस्था द्वारा जनसेवा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को जिला अस्पताल परिसर में विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर संस्था की द्वितीय संस्थापक राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने दादी प्रकाशमणि जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया और उनके समाजहितकारी विचारों को याद किया। उन्होंने संस्था के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा—
“ब्रह्मा कुमारीज ने हमेशा मानवता के उत्थान और समाजहित में कार्य किए हैं, चाहे प्राकृतिक आपदाओं में राहत पहुँचाना हो, पर्यावरण संरक्षण या लोगों को तनावमुक्त जीवन की दिशा दिखाना। आज का रक्तदान शिविर भी उसी श्रंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा है। रक्त की एक-एक यूनिट अनेक जिंदगियां बचाने का काम करती है।”
गोप ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल जरूरतमंदों की मदद करते हैं बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी उत्पन्न करते हैं।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, सपा जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा (बबलू), युवा सपा नेता अविरल सिंह, डॉ. राजेश कुशवाहा, डॉ. सुधीर वर्मा, सुरेश चंद्र गौतम, रविन्द्र खजांची, संतोष रावत, सपा जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान सहित संस्था की दीदियां, भाई और बड़ी संख्या में रक्तदाता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में संस्था की दीदी ने मुख्य अतिथि गोप जी को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।