अनवार खाँ मोनू
श्रावस्ती।
ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र, गिलौला में शनिवार को सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन ब्रह्माकुमारीज की द्वितीय मुख्य प्रशासिका, राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर किया गया। दादी प्रकाशमणि ने विश्व के 110 देशों में संस्था के माध्यम से भाईचारे और विश्वबंधुत्व का संदेश पहुँचाया था, इसी उपलक्ष्य में उनकी पुण्यतिथि को विश्व-बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है।
रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय, भिनगा-श्रावस्ती से पहुँची चिकित्सकों की टीम ने सहयोग प्रदान किया। डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा (ब्लड बैंक इंचार्ज, सीनियर चिकित्सा प्रभारी) के नेतृत्व में हुए इस शिविर में कुल 17 लोगों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 14 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदाताओं को संस्था की ओर से जूस, फल एवं रक्तदान प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमार रविकर ने रक्तदाताओं को संकल्प दिलाया कि—
1. जब भी अवसर मिलेगा, वे रक्तदान करेंगे।
2. दूसरों को भी रक्तदान हेतु प्रेरित करेंगे।
डॉ. वीरेंद्र वर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “रक्तदान पूर्णतः सुरक्षित है, साथ ही इसकी प्रक्रिया में कई बीमारियों की जाँच स्वतः हो जाती है।”
वहीं सहयोगी डॉक्टर अभिनव पांडेय ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “रक्तदान वास्तव में मानवता का उत्सव है। युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।”
टीम में सहयोगी के रूप में प्रियंका शुक्ला, मोहित स्थाना, अमित जी आदि चिकित्सा कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में समाज के गणमान्य सदस्य डॉ. सर्वेश कुमार मिश्र, व्यवसायी प्रमोद कुमार मिश्र, डी.आर. एक्स. रामगोपाल प्रजापति तथा सेवाकेंद्र से जुड़े 50 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
यह आयोजन न केवल दादी प्रकाशमणि जी की स्मृति को समर्पित रहा, बल्कि समाज में मानवता और भाईचारे के संदेश को और मजबूत करने वाला साबित हुआ।