गिरिराज की तलहटी मेंं पदयात्रा में टूटी हेमामालिनी की चप्‍पल, नहीं ठहरे कदम

Update: 2019-10-03 11:14 GMT

आगरा,  । राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी के आह्वान पर देशभर में स्‍वच्‍छता जागरूकता को लेकर अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में दूसरे दिन गुरुवार को मथुरा की सांसद हेमामालिनी गिरिराज की तलहटी में पहुंचीं। यहां गिरिराज महाराज के जयकारे के साथ उन्‍होंने पदयात्रा आरंभ की। रास्‍ते में उन्‍होंने दुकानदारों से नागरिकों से तीर्थनगरी में स्‍वच्‍छता रखने की अपील की।

गुरुवार को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने गोवर्धन के प्रसिद्ध दानघाटी मंदिर में गिरिराजजी के दर्शन कर शुरुआत की। मंदिर से पैदल चलते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंचींं। करीब एक किमी पैदल चलते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। बाबूलाल महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए पॉलीथिन मुक्त व स्वच्छता का संदेश देते हुए चल रहे थे। पैदल यात्रा के दौरान मुरारी कुंज के पास ही हेमा मालिनी की चप्पल टूट गई, उन्होंने तुरंत मयंक शू सेंटर से चप्पल खरीद कर यात्रा जारी की। नगर पंचायत कार्यालय पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सिंगल यूज पॉलीथिन का प्रयोग न करें। इसके उपरांत वह राधाकुंड रवाना हो गई। इधर फीरोजाबाद के सांसद चंद्रसेन जादौन भी अपने संसदीय क्षेत्र में पदयात्रा पर निकले हैं। सांसद चंद्र सिंह जादौन की पदयात्रा गांधी पार्क से शुरू। बस स्टैंड महावीर नगर भीम नगर होते हुए नगला पछिया तक जाएगी। सांसद चंद्र सिंह जादौन की पदयात्रा गांधी पार्क से शुरू हुई है। यह बस स्टैंड महावीर नगर और भीम नगर होते हुए नगला पछिया तक जाएगी।

Similar News