विशेष सत्र में बतौर सपा विधायक पहुंचे शिवपाल यादव, योगी को बताया ईमानदार CM
लखनऊ. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर 36 घंटे के लिए बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र में गुरुवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव सदन की कार्यवाही में शामिल हुए. वह बतौर सपा विधायक के तौर पर पहुंचे थे. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने सरकार द्वारा बुलाए गए इस विशेष सत्र का बहिष्कार किया है. कुछ ही दिन पूर्व शिवपाल की सदस्यता रद्द करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा गया था.
सदन में शिवपाल यादव ने सरकार और मुख्यमंत्री की काफी तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि सरकार ने कुछ अच्छे काम किए हैं, लेकिन इसके साथ ही ख़राब कानून-व्यवस्था का भी जिक्र होना चाहिए. शिवपाल यादव ने सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश का नेतृत्व ईमानदार मुख्यमंत्री के हाथों में है. मुख्यमंत्री मेहनती हैं, लेकिन पुलिस संवेदनशील नहीं है, अभी पुलिस को कसने की ज़रूरत है. शिवपाल ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पीड़ितों और गरीबों के मुकदमे नहीं लिखे गए. नहरों में पानी नहीं पहुंचा. किसान बेहद परेशान हैं. किसानों पर मनमाने तरीके से जुर्माना लगाया गया. शिवपाल ने कहा कि इंवेस्टर्स समिट एक अच्छा कार्यक्रम था, लेकिन जितना सोचा गया उतना निवेश नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 करोड़ वृक्षारोपण हुआ, जिसकी वह सराहना करते हैं.
गरीबों को गैस सिलेंडर पर दी जाए सब्सिडी
शिवपाल यादव ने आगे कहा महिलाओं को गैस सिलेंडर दिया गया, यह एक अच्छी योजना है, लेकिन मेरा सुझाव है कि गैस सिलेंडर के लिए गरीबों को सब्सिडी दी जाए. आवास योजना में उत्तर प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, यह अच्छी बात है, लेकिन अभी भी बहुत लोगों को आवास की जरूरत है. उस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
बसपा एमएलसी ने भी की बगावत
जौनपुर से बसपा एमएलसी ब्रजेश सिंह 'प्रिंसू' ने भी पार्टी से बगावत करते हुए बसपा के वाकआउट के बावजूद लगातार सदन की कार्यवाही में शामिल हैं. एमएलसी प्रिंसू ने कहा कि गांधीजी के नाम पर सत्र ऐतिहासिक काम है. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा वाकआउट का कोई स्पष्ट निर्देश नहीं था. हालांकि, उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया.
कल अदिति सिंह और सपा, बसपा के विधायक भी हुए थे शामिल
कांग्रेस, सपा और बसपा ने बहिष्कार किया था. इसके बावजूद इसके कांग्रेस की अदिति सिंह, बसपा के अनिल सिंह और सपा के नितिन अग्रवाल पार्टी लाइन से अलग होकर विशेष सत्र में शामिल हुए. इसके बाद से कयासों का बाजार गर्म हैं. खासकर अदिति सिंह को लेकर चर्चा काफी तेज है, क्योंकि बुधवार को ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का लखनऊ में पैदल मार्च था, लेकिन वह उसमें शामिल न होकर देर शाम विधानसभा के विशेष सत्र में पहुंच गईं. इतना ही नहीं, उन्होंने सत्र की चर्चा में हिस्सा भी लिया. अब बीजेपी का कहना है कि अगर अदिति बीजेपी के नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में आती हैं तो उनका स्वागत है