बापू की जयंती पर स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता रैली निकाली गई

Update: 2019-10-03 09:43 GMT

वाराणसी- आराजी लाइन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सिहोरवा

में महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयंती के उपलक्ष में विद्यालय के बच्चों द्वारा एक विशाल स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई । इस रैली का उद्देश्य आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था , रैली को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस विद्यालय में एड्रा इंडिया इंडिया डिटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया द्वारा स्वच्छता की पाठशाला के क्लासेस भी चलवाई जाती है । कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयसिंह ने बच्चों से कहा हम सब की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि विद्यालय परिसर में कहीं पर भी गंदगी ना होने पाए हम सभी लोगों को स्वच्छता की अच्छी आदतों को अपनाना चाहिए जिससे हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचे रह सकें । साथी एड्रा इंडिया डिटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया की तारीफ करते हुए कहा इस संस्था ने 800 विद्यालयों को

गोद लिया और स्वच्छता के लिए जितने भी आवश्यक उपकरण की आवश्यकता विद्यालयों को थी वह सब उपलब्ध कराया यह बेहद प्रशंसनीय कार्य है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्त, प्रधानाचार्य राकेश सिंह, परियोजना समन्वयक संजय सिंह ,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मुदिता तिवारी ,डॉ राजेश श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-राजकुमार गुप्ता वाराणसी

Similar News