मूर्ति के सामने रोने वाले SP नेता बोले- BJP बताए वो गांधी या गोडसे की समर्थक
उत्तर प्रदेश के संभल में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने फूट-फूटकर रोने वाले समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को नौटंकी बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का दूसरा नाम नौटंकी है. सपा नेता ने कहा कि गांधी की मूर्ति पर धूल देकर मैं दुखी हो गया था. दिखावे से लोगों को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. बीजेपी को ये साफ करना होगा कि वो गोडसे का समर्थन करती है या गांधी की.
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुए। इस बीच यूपी के संभल से एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें समाजवादी पार्टी (एसपी) के कार्यकर्ता बापू की प्रतिमा के आगे फूट-फूटकर रो रहे हैं। वायरल विडियो में दिख रहे शख्स एसपी के संभल जिलाध्यक्ष फिरोज खान और उनके समर्थक हैं।
गांधी जयंती के मौके पर वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए इतने भावुक हो गए कि प्रतिमा की आगे 'बापू-बापू' कहकर रोने लगे। घटना संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक की है। इससे पहले फिरोज खान ने समर्थकों के साथ मिलकर गांधी की प्रतिमा की सफाई भी की।
एसपी नेता फिरोज खान ने कहा, 'बीजेपी का दूसरा नाम नौटंकी है। गांधी की प्रतिमा में धूल देखकर मुझे दुख हुआ। लोग शो ऑफ देखकर मूर्ख नहीं बन सकते। उन्हें यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि वे गांधी समर्थक हैं या गोडसे।'
सोशल मीडिया पर एसपी नेता का रोने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान कुछ लोग फिरोज खान को ढांढस बंधाते भी दिख रहे हैं। फिरोज खान रोते हुए बापू की प्रतिमा के आगे कहते हैं, 'बापू आप कहां चले गए। आपने इतने बड़े देश को आजाद कराया, और हमें अनाथ बनाकर चले गए।'