महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर चलाया सफाई अभियान चेयरमैन संगीता वर्मा ने नदी व घाट की साफ सफाई की
संतकबीरनगर-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मगहर नगर पंचायत चेयरमैन संगीता वर्मा ने कस्बों में स्वच्छता अभियान किया। आमी नदी से लेकर घाटों पर सफाई अभियान चलाया। अध्यक्ष संगीता वर्मा ने घाटों पर फैली गंदगी को उठाकर कूड़ेदान में डाला। झाडू लगाकर घाटों की सफाई की। मौके पर चेयरमैन ने कहा कि भारत को स्वच्छ और सुंदर बनाना की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को सच्ची श्रद्घांजलि होगी।