डॉक्टरों ने गांधी व शास्त्री को किया याद

Update: 2019-10-02 06:59 GMT

अयोध्या। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके राय के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्म उत्सव पर जिला चिकित्सालय में दोनों की चित्रों पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके राय द्वारा माल्यार्पण किया गया। यहां पर माल्यार्पण करने वाले चिकित्सकों में डॉक्टर रामकिशोर डॉक्टर एस पी राय डॉक्टर आर पी राय डॉ आर सी गुप्ता डॉक्टर नानक शरण डॉक्टर जीसी पाठक डॉ आशीष श्रीवास्तव डॉ धर्मेंद्र राव डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने इन महापुरुषों की प्रतिभाओं पर माल्यार्पण कर शपथ लिया कि स्वच्छता बनाए रखेंगे। जबकि सीएमएस डॉ एके राय डॉ आशीष श्रीवास्तव डॉक्टर एस पी राय डॉक्टर रामकिशोर ने जिला चिकित्सालय परिसर में खुद ही झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। बताते चलें कि समय से चिकित्सालय ना आने वाले कई चिकित्सकों द्वारा इस कार्यक्रम में माल्यार्पण व स्वच्छता अभियान में भाग नहीं लिया गया है, जो कि निंदनीय बात हैं।

Similar News