एक दर्जन बेसिक के शिक्षक हुये सम्मानित

Update: 2019-10-01 13:45 GMT

वाराणसी, पिंडरा

उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एवं डायरेक्टर अवार्ड वितरण समारोह वर्ष 2018 -19 का वितरण मंगलवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें वाराणसी से बेसिक विभाग में आई सी टी से कक्षा शिक्षण को बेहतर करने के लिए कमलेश कुमार पांडेय एवं आकांक्षा मिश्रा को तथा लेसन प्लान में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आरती सोनकर, श्रवण कुमार गुप्ता, प्रियंका त्रिपाठी, श्याम नारायण ,एकरार हुसैन,पद्मावती दीक्षित,ज्योति मिश्रा और हरगोविंदपुरी को ,कहानी और पेपेट्री से कक्षा शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए छवि अग्रवाल को वही अभिनय से शिक्षण को बेहतर करने के लिए नीतिशा को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मंगलवार का दिन वाराणसी के लिए गौरव का दिन था।विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने अपना योगदान देकर काशी की शैक्षिक परम्परा का मान बढ़ाया।

एक साथ एक दर्जन वाराणसी के शिक्षको को पुरस्कार मिलने पर शिक्षको ने भी प्रसन्नता जाहिर की।

रिपोर्ट:-दीपक कुमार सिंह वाराणसी

Similar News