कुमार विशु के भजनों पर देर रात कर झूमे श्रद्धालु
प्यासे को पानी पिलाया नहीं, घर-घर में है रावण बैठा,
संतकबीरनगर: नवरात्रि के सप्तमी तिथि पर खलीलाबाद के नेहरु चौक पुरानी सब्जी मंडी में मंगलवार को जय मां जगदंबे ग्रुप के तत्वाधान में विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान गायक कुमार विशु और टीम के द्वारा प्रस्तुत भजनों पर श्रद्धालु रात भर भक्ति की मंदाकिनी में गोता लगाते रहे। भोर में तारा रानी की कथा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। 6.00 बजे से महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। महाआरती में काशी से आए प्रसिद्व पंडितों द्वारा गंगा आरती की तर्ज पर मां दुर्गा की महाआरती की गई। इसके बाद फल, मिठाई तथा व्यंजनो से माता रानी का भोग लगाया गया।
कार्यक्रम क आरंभ विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे द्वारा फीता काटकर किया गया। सदर विधायक ने कहा कि भक्ति जागरण से सुख व समृद्धि आती है। इससे लोगों में अध्यात्म की भावना जागृत होती है इसके बाद अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक कुमार विशु द्वारा मां के चरणों में भजनों का ऐसा माहौल जमाया कि श्रद्धालु उनके भजनों से ताल एवं सुर मिलाने लगे। अपने मधुर भजनों से 'घर-घर में है रावण बसते, इतने राम कहां से लाऊं, प्यासे को पानी पिलाया नहीं अमृत पिलाने से क्या फायदा' शेर पर सवार होके आजा शेरावालिए, तूं आजा माई दौड़ के तेरा ही इंतजार है, शेर की सवारी मां तुम्हारी बेमिशाल है भजन सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। आदि गीतों पर रात भर लोग झूमने के साथ ही अनेक लोग थिरकने को मजबूर हो गए। शिव विवाह के प्रसंग से जुड़े गीतों पर लोग हंसने को मजबूर हो गए। पंडाल में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। विशु के मंच पर पहुंचते ही करतल ध्वनि से श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।सरदार हरमेंद्र सिंह रोमी ने हनुमान जी को नमन करते हुए 'हे दु:खभंजन, मारुतिनंदन, सुन लो मेरी पुकार, पवन सुत विनती बारंबार...' भजन प्रस्तुत किया। इसके बाद उन्होंने हनुमान के लंका में पहुंचने और मां सीता के साथ संवाद का रोचक वर्णन करते हुए भजन 'मत करना मां कोई शंका, जल गई है रावण की लंका, रघुवरजी आने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं...' प्रस्तुत किया तो पंडाल में उपस्थित लोग झूम उठे। रोमी सरदार ने अगला भजन कुछ इस तरह प्रस्तुत किया 'दे दो अपनी नौकरी मइया जी इक बार, बस इतनी तनख्वाह देना, मेरा सुखी रहे परिवार'।
इसके बाद भजन गायक शिवानंद चंचल ने माइक संभाली और भजनों का सिलसिला 'चलो बुलावा आया है मइया ने बुलाया है' से शुरू किया। इस दौरान प्रभादेवी के प्रबंधक वैभव चतुर्वेदी समाजसेवी अंकुर राज तिवारी पूर्व चेयरमैन पप्पू शाही पूर्व चेयरमैन जगत जयसवाल महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता अग्रहरी ब्लॉक प्रमुख मनोज राय पूर्व सपा जिलाध्यक्ष लोरिक यादव,मोनू वर्मा देवी लाल गुप्ता अजय वर्मा नवीन गुप्ता शैंकी सरदार राकेश सिंह प्रिंस वर्मा, ब्लॉक प्रमुख मनोज अमर नाथ वर्मा कल्लू सिंह राम अशीष उपाध्याय प्रवीण मिश्रा मोनू वर्मा, अमरकांत वर्मा अवधेश चौरसिया,अजय वर्मा, राजेश कबाड़ी,अमर कांत वर्मा आनंद वर्मा पिंटू वर्मा डिशू वर्मा आदर्श जायसवाल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।