बागपत - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज किसान दिवस पर कार्यक्रम के दौरान यहां सहकारी चीनी मिल प्रांगण, रमाला में हंगामा हो गया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पुलिस तथा भीड़ के बीच हाथापाई होने लगी।
बागपत में आज सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में हंगामा हो गया। कार्यक्रम में धक्का-मुक्की से परेशान महिलाओं ने वहां पर माहौल खराब कर रहे युवकों पर कुर्सियां बरसा दीं। इसके बाद जब पुलिस ने मोर्चा संभाला तो पुलिस और भीड़ के बीच में हाथापाई होने लगी।
मुख्यमंत्री की जनसभा में उस समय हंगामा हो गया जब वहां एक महिला से छेड़छाड़ हो गई। बताया जा रहा है कि छेड़छाड़ से तंग महिला ने डंडे से युवकों की पिटाई को तो बवाल खड़ा हो गया। बचने के लिए आरोपी भागे तो लोगों ने कुर्सियां फेंककर मारनी शुरू कर दी तो वहां भगदड़ मच गई। इस पूरे मामले ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।
सीएम योगी जनसभा में पहुंचे भी नहीं थे तभी कुछ युवकों ने वहां एक महिला से छेड़छाड़ कर दी। महिला का आरोप है कि जब उसने युवकों की हरकतों को नजरंदाज किया तो उनके हौसले बुलंद हो गए और वह अश्लीलता करने लगे।
इसके विरोध में महिला ने उसके पास मौजूद झंडे की छड़ी से युवकों को पीटना शुरू कर दिया। इससे जनसभा में भगदड़ मच गई। लोग युवकों पर कुर्सियां फेंकने लगे। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी केवल मुंह ताकते रहे।