झटका:यूपीकोका बिल विधान परिषद में फंसा, विधानसभा व विधान परिषद अब अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Update: 2017-12-23 01:17 GMT
भाजपा सरकार का चर्चित यूपीकोका विधेयक विधानसभा से पास होकर विधान परिषद में फंस गया। परिषद ने इसे पास करने के बजाए प्रवर समिति को भेज दिया। भाजपा सरकार को परिषद में बहुमत न होने के कारण ऐसी नौबत आई। इस कारण अब यूपीकोका विधेयक कुछ समय के लिए ही सही लंबित हो गया है। इसी के साथ ही विधानसभा व विधान परिषद अब अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक 2017 भी प्रवर समिति को भेज दिया गया है। सरकार यूपीकोका बिल को पास कराने के लिए अगले साल बजट सत्र का इंतजार करना होगा। प्रवर समिति दोनो विधेयकों पर अपना प्रतिवेदन एक माह के अन्दर प्रस्तुत करेगी।

Similar News