बाराबंकी लेखपाल संघ के चुनाव में जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला व महामंत्री ह्रदयराम विजयी घोषित किये गए

Update: 2018-10-01 03:07 GMT

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव मे सुनील शुक्ला 109 मतो से विजयी रहे । इनके प्रतिद्वन्दी लक्ष्मी कांत मिश्रा को 127 मत मिले । विजेता श्री शुक्ल को कुल 239 मत मिले ।

उपमन्त्री पद पर सतगुर शरन वर्मा 88 वोट से विजयी रहे ।

उपाध्यक्ष पद पर अंकित यादव कौशलेन्द्र प्रताप सिंह सिंह के सामने 70 वोट से विजयी हुये जब कि इन्द्रपाल कोषाध्यक्ष पद पर 9 मतो से जीते है ।

महामन्त्री पद पर ह्रदय राम 84 मतो से विजयी हुये ।कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दीप चन्द्र शर्मा 11 मतो से जीत हासिल किया है ।नगरपालिका हाल में हुए चुनाव कार्यक्रम में प्रसासन ने भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात करके चुनाव स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया था।बीजेपी सांसद की इस चुनाव में नैतिक हार हुई हैं उनका समर्थित अध्यक्ष को हार का सामना करना पड़ा है

Similar News