ब्रिटेन में कुमकुम गुप्ता को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान, बहराइच का नाम किया रोशन
आनन्द गुप्ता /अनवार खाँ मोनू
बहराइच। जिले के लिए गर्व का क्षण है। बहराइच के प्रमुख व्यवसाई कमल शेखर गुप्ता की प्रिय भांजी कुमकुम गुप्ता को ब्रिटेन में प्रतिष्ठित “टेक वूमेन 100 अवॉर्ड–2025” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें तकनीकी क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं की श्रेणी में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार केपीएमजी (KPMG) के सहयोग से आयोजित अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिया गया, जिसमें विश्वभर से चयनित प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कुमकुम गुप्ता की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे बहराइच जनपद में हर्ष और गौरव का वातावरण है।
परिजनों, शुभचिंतकों और व्यवसायिक जगत से जुड़े लोगों ने कुमकुम गुप्ता को बधाई देते हुए इसे युवाओं, विशेषकर महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया है। उनका यह सम्मान यह दर्शाता है कि मेहनत, प्रतिभा और लगन के बल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई जा सकती है।