सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

Update: 2020-11-22 07:19 GMT


मीरजापुर

थाना कछवां के ग्राम सवेसर में 20 नवम्बर को साय तीन बजे मोटर साइकिल सवार निखिल पाण्डेय पुत्र अज्ञात निवासी फूलहां थाना चुनार द्वारा उनकी पत्नी अपमानी गुप्ता उम्र करीब 55 वर्ष का एक्सीडेंट हो गया । जिन्हे इलाज हेतु थाना स्थानीय क्रिश्चन हास्पिटल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर हेतु रेफर कर दिया गया और इनकी मृत्यु हो गयी । ग्रामीणों की सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम एवं अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही में जुटी है ।

रिपोर्ट:-बृजेन्द्र दुबे

Similar News