अनवार खाँ मोनू
बहराइच।
नगर में पड़ रही भीषण शीतलहर के बीच नगर पालिका परिषद बहराइच ने मानवीय संवेदनाओं, सामाजिक उत्तरदायित्व और जनसेवा की भावना का अनुकरणीय परिचय देते हुए ठंड से राहत के व्यापक एवं प्रभावी इंतजाम किए हैं। नगर पालिका द्वारा आम नागरिकों, गरीबों, बेसहारा लोगों, श्रमिकों, राहगीरों तथा बाहर से आने वाले जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से नगर के सौ से अधिक प्रमुख स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलवाए जा रहे हैं, वहीं रैन बसेरों में आदर्श, सुरक्षित एवं सुविधाजनक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
इन मानवीय राहत कार्यों का संचालन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा टेकड़ीवाल के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी श्री श्यामकरण टेकड़ीवाल ने बताया कि “ठंड के इस कठिन समय में किसी भी जरूरतमंद नागरिक को परेशानी न हो, यह नगर पालिका की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से नगर के सभी प्रमुख स्थानों पर आवश्यक व्यवस्थाएं लगातार की जा रही हैं।”
उन्होंने बताया कि रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज परिसर, सलारगंज स्थित स्थायी रैन बसेरा, गुल्लवीर रोड सहित नगर के सभी प्रमुख एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। नगर पालिका की टीमें दिन-रात फील्ड में सक्रिय रहकर व्यवस्थाओं की सतत निगरानी कर रही हैं तथा जहां कहीं भी आवश्यकता महसूस होती है, वहां तत्काल अतिरिक्त अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है।
ठंड से राहत के इन प्रयासों के क्रम में बाहर से आकर नगर में ठहरने वाले नागरिकों एवं राहगीरों के लिए गुड़ और शुद्ध पेयजल की विशेष व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। ठंड के मौसम में गुड़ को स्वास्थ्यवर्धक मानते हुए की गई यह पहल नगर पालिका की संवेदनशील सोच और जनकल्याणकारी दृष्टिकोण को दर्शाती है, वहीं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता से जरूरतमंदों के स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों के लिए साफ-सफाई, सुरक्षा, रोशनी एवं आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें ठंड से राहत के साथ सम्मानजनक और सुरक्षित वातावरण मिल सके।
नगर पालिका परिषद द्वारा किए जा रहे इन मानवीय प्रयासों से नगर के गरीब, मजदूर, रिक्शा चालक, राहगीर एवं असहाय वर्ग को बड़ी राहत मिली है। ठंड से जूझ रहे जरूरतमंद लोग नगर पालिका की इस पहल को सर्द रातों में सहारा और सुरक्षा के रूप में देख रहे हैं।
नगरवासियों का कहना है कि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा टेकड़ीवाल के नेतृत्व में परिषद न केवल विकास कार्यों में सक्रिय है, बल्कि आपदा एवं कठिन परिस्थितियों में भी पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ जनसेवा में जुटी हुई है। कुल मिलाकर नगर पालिका परिषद का यह कदम न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि अन्य नगर निकायों के लिए भी प्रेरणादायक उदाहरण साबित हो रहा है।