उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन यानी SIR को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. यूपी में कल यानी 31 दिसंबर को एसआईआर की ड्राफ्ट लिस्ट जारी होनी थी. मगर इसमें संशोधन किया गया है. इसकी एक नई तारीख सामने आई है. अब यूपी में 6 जनवरी 2026 को ड्राफ्ट लिस्ट प्रकाशित की जाएगी. दावे और आपत्तियों की तारीख 6 जनवरी से 6 फरवरी तक रहेगी. फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को जारी होगी.